बाल विकास Quiz 4


11) खेलों के द्वारा, बालकों में विकास संभव है’
(1)सहयोग, सामंजस्य की भावना
(2)पारस्परिक सम्मान देने की  भावना
(3)सामजिक सद्गुणों का
(4)उपयुक्त सभी
12) समाजीकरण प्रक्रिया के प्रारंभ होने की अवस्था है
(1)शैशवावस्था   (2)वृद्धावस्था
(3)बाल्यावस्था   (4)युवावस्था

13) बालकों में ‘सच्चाई’ के गुण का विकास संभव है
(1)सच्चे महापुरुषों का गुणगान करने से
(2)सच्चे बालक को पुरस्कृत करने से
(3)स्वयं कठोरता से सच्चाई का पालन करने से
(4)झूठे छत्रों को सामूहिक दण्ड देने से
14) विद्यालय पूर्व आयु में बालकों के खेल निम्नलिखित में से किस प्रकार होते है?
(1)आत्मकेन्द्रित    (2)वस्तुकेन्द्रित
(3)दोनों          (4)उपयुक्त सभी
15) मानव प्राणियों में खेल का लक्ष्य निम्नलिखित में से कौन-सा है?
(1)व्यस्क जीवन की तयारी
(2)व्यायाम की आवश्यकता
(3)बड़ों का अनुकरण
(4)उपरोक्त सभी

16) आप छोटे बच्चे के विकास के लिए उसकी/उसको
(1)रटने की आदत डालेंगें
(2)स्व-क्रिया पर जोर देंगे
(3)खेल प्रवृत्ति का उदात्तीकरण करेगें
(4)थ्री आर की शिक्षा देगें
17) भ्रूण में कितने क्रोमोसोम होते है?
(1)46   (2)36
(3)56   (4)76
18) आँखों व त्वचा का रंग होता है
(1)फोनोटाईप  (2)जीनोटाइप
(3)दोनों      (4)इनमे से कोई नहीं

19) केंद्र मुखी विकास का नियम सम्बंधित है
(1)सर से पाँव की ओर
(2)छाती से हाथ की अंगुली की ओर
(3)सर से छाती तक
(4)छाती से सर तक
20) नर क्रोमोसोम है
(1)XX    (2)XY
(3)XXY   (4)YYX

उत्तर-11-4, 12-1, 13-3, 14-1, 15-2, 16-2, 17-1, 18-1, 19-2, 20-2,
Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714

No comments:

Post a Comment