UPTET 2019:- एक प्रश्न डिलीट,दो प्रश्नों के दो विकल्प सही


एक प्रश्न डिलीट,दो प्रश्नों के दो विकल्प सही

उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी) 2019 की संशोधित उत्तरकुंजी जारी हो गई है। दो स्तर की परीक्षा में कुल 64 प्रश्नों पर आपत्तियां हुई थीं, उनमें से सिर्फ तीन प्रश्नों पर हुई आपत्तियों को स्वीकार किया गया है। प्राथमिक स्तर की परीक्षा में जहां दो प्रश्नों के दो-दो विकल्प विषय विशेषज्ञों ने सही माने हैं, वहीं उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा का एक प्रश्न हटा दिया गया है। अब सभी अभ्यर्थियों को समान अंक मिलने की उम्मीद है।
यूपीटीईटी आठ जनवरी को प्रदेश के सभी जिलों में हुई थी। पहली पाली में प्राथमिक स्तर व दूसरी पाली में उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा हुई। दोनों में 150-150 प्रश्न पूछे गए थे। 14 जनवरी को परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने इसकी उत्तरकुंजी जारी करके आपत्तियां मांगी। 17 जनवरी की मध्यरात्रि तक कुल 64 प्रश्नों पर आपत्तियां मिलीं, उनमें 40 प्रश्न प्राथमिक स्तर की और 24 प्रश्न उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के थे। परीक्षा संस्था ने 1034 अभ्यर्थियों की आपत्तियों का परीक्षण विषय विशेषज्ञों से कराया। अधिकांश आपत्तियां खारिज कर दी गईं।
सात फरवरी तक वेबसाइट पर देखें : परीक्षा नियामक प्राधिकारी सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने कहा है कि अभ्यर्थी सात फरवरी तक संशोधित उत्तरकुंजी वेबसाइट पर देख सकते हैं, अब इस पर आपत्तियां मान्य नहीं हैं। सात फरवरी को ही परीक्षा का परिणाम घोषित होगा।

No comments:

Post a Comment