मिशन प्रेरणा प्रशिक्षण *बच्चों का पढ़ने से परिचय* डेट बड़ी 18 जुलाई तक पूर्ण करें



सभी बीएसए/बी ई ओ/एसआर जी/एआरपी,

संलग्न रिपोर्ट में आज सुबह तक का *बच्चों का पढ़ने से परिचय* कोर्स का जनपद-वार डाटा है।*अभी तक पूरे प्रदेश में 2,19,555 शिक्षकों ने कोर्स में एनरोल किया है। कृपया तत्काल अवशेष शिक्षकों को दीक्षा ऍप पर रजिस्टर कराएं और उनकी ट्रेनिंग प्रारम्भ कराएं।* 

इस कोर्स की डेडलाइन अब *18th जुलाई* करदी गयी है। कृपया सुनिश्चित करें कि सभी शिक्षक यह कोर्स पूर्ण करलें।

सभी बीएसए/बी ई ओ/एसआर जी/एआरपी,

माननीय प्रधानमंत्रीजी के आह्वाहन पर वन नेशन वन प्लेटफॉर्म अभियान के तहत दीक्षा ऐप से सभी शिक्षकों को जोड़ते हुए उनका नियमित प्रशिक्षण सुनिश्चित किया जाना है। इस अभियान में दूसरा कोर्स *"बच्चों का पढ़ने से परिचय"* सभी शिक्षकों के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है।

*पढ़ना और पढ़ के समझना - प्रेरणा लक्ष्य में भाषा से संबंधित महत्वपूर्ण मानक हैं जिनके विकास के लिए उपयोग में आने वाले शैक्षणिक तकनीक को समझने हेतु तैयार किये गए इस कोर्स को अवश्य एनरोल करें और इसका लाभ उठाएं।*

*कृपया सुनिश्चित करें कि आपके जनपद के सभी शिक्षक दीक्षा पर पंजीकृत हो जाएं और इस प्रशिक्षण कोर्स को 11th जुलाई से पहले पूरा करें।*

*कोर्स का नाम*- बच्चों का पढ़ने से परिचय
*कोर्स का लिंक*- https://bit.ly/foundationalskill

अपर राज्य परियोजना निदेशक
समग्र शिक्षा


Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714

No comments:

Post a Comment