Type Here to Get Search Results !

मिशन प्रेरणा प्रश्नोत्तरी- 6 ध्यानाकर्षण मॉड्यूल भाग- 4

0
समस्त शिक्षकों, शिक्षामित्रों व                     अनुदेशक साथियो
 जनपद फतेहपुर
मिशन प्रेरणा प्रश्नोत्तरी शृंखला की यह 6वी सीरीज ध्यानाकर्षण मॉड्यूल के भाग 4 से ली गयी है । इसे हल करते समय ध्यान दे कि प्रथम भाग जो आपके परिचय से संबंधित है ,आपको अंग्रेजी के कैपिटल लेटर में ही भरना है ,इसी उद्देश्य से प्रथम भाग अंग्रेजी में ही दिया गया है ।
  एक बात और आप द्वारा केवल एक बार ही पार्टिसिपेट किया जाए ,एक से अधिक बार करने पर आपका डेटा लैप्स हो जाएगा और आपकी प्रतिभागिता शून्य हो जाएगी । 
 अतः आप केवल एक बार ही दिये गए निर्देशों के अनुसार  प्रतिभाग करेंगे ।
 जिन शिक्षकों द्वारा पहली बार प्रतिभाग किया जा रहा है उन्हें अवगत कराना है कि इसके पहले 5 सीरीज भेजी जा चुकी है 
 प्रेरणा लक्ष्य- 1 
प्रेरणा सूची- 1
प्रेरणा तालिका - 1
ध्यानाकर्षण मॉड्यूल - 2

          उपरोक्त समस्त लिंक SPO लखनऊ भेजी जा चुकी है जिसके माध्यम से आप द्वारा किया गया प्रतिभाग ,आदरणीय महानिदेशक सर द्वारा स्वयं ही संज्ञान में लिया जा रहा है ।
    अतः आप सभी लोग इस QUIZ में प्रतिभाग अवस्य करे ।
  यह ध्यानाकर्षण मॉड्यूल से अंतिम प्रश्नोत्तरी है ,जिसमे आप सभी की सहभागिता अनिवार्य है । आप सभी लोग इसे पूर्ण करके स्वविकास का मार्ग प्रशस्त करे।
   इन्ही शुभकामनाओ के साथ 
             फतेहपुर

Post a Comment

0 Comments