डीएलएड प्रोजेक्ट 1: गणित पे आधारित प्राइमरी के बच्चों के लिए सरल खेल


डीएलएड प्रोजेक्ट: गणित पे आधारित प्राइमरी के बच्चों के लिए सरल खेल (4th semester deled)
7 का खेल
इस खेल के माध्यम से हम बच्चों को गिनती , पहाड़ा आदि बता सकते है। 

खेलने की विधि
1: एक गोली लेंगे और एक बच्चे को बुला के इस चार्ट डालने को कहंगे।
2: गोली जिस खाने में गिरेगी उससे संबंधित प्रश्न बच्चे से पूछना है।
3: जैसे कि 7 से ऊपर में आया तो बच्चे से 7 की संख्या से अधिक संख्या का कोई प्रश्न पूछना होगा। जैसे 8 का पहाड़ा, या 8 से 20 तक गिनती, या 7 से बड़ी सम संख्या। अगर 7 से नीचे वाली वाले में खाने में गोली गयी तो 7 से कम संख्या के प्रश्न पूछना होगा।
4:- 7 वाले खाने में गोली जाती है तो लकी मतलब अब उससे केवल 7 संख्या से संबंधित प्रश्न पूछना होगा। 

इस खेल केे वीडियो  के लिए click करे। 
अगर किसी प्रकार का प्रश्न है तो फेसबुक पेज या नीचे कमेंट करे। 

Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714

No comments:

Post a Comment