How to upload documents on EHRMS Website




*अंकपत्र व प्रमाणपत्र अपलोड करने की सरल विधि*
*मानव सम्पदा पोर्टल पर कैसे करे अपलोड*
सबसे पहले लिंक पर जाकर साइट ओपन करें और e लॉगिन पे जाके अपने ehrms कोड व पासवर्ड से लॉगिन करे। 
सबसे पहले  General 
के ऑप्शन देखे और उसपे पे क्लिक करे।,
वहाँ पे सबसे नीचे  View/ Upload Document का ऑप्शन आएगा उसपे क्लिक करें। 
अब एक नई विंडो खुल जाएगी। जहा पे ऑप्शन होँगे।
Document Category-- यहाँ दो ऑप्शन है: 2st--Educational Document 
2nd other Documents
*अब पहले एजुकेशनल डाक्यूमेंट्स के लिए*
इसमे आपको एजुकेशन डिटेल्स भरनी है तो 1st नम्बर पर टिक करें
फिर,
1. Document type-- यहां दो ऑप्शन है- (मार्कसीट और सर्टिफिकेट--  
सर्टिफिकेट अपलोड करने के लिए सर्टिफिकेट को सेलेक्ट करें) 
Marksheet अपलोड करने के लिए मार्कशीट सेलेक्ट करे। --10th, 12th, BA, B.com, B.TECH, MA,  जो भी आप सबमिट/अपलोड करना चाहते  हो।
2. Stream/speciality--सेलेक्ट करें(अगर ऑप्शन में आता है तो सेलेक्ट करें, अन्यथा इसे छोड़ सकते है)
3. Issue Date- इसमे मार्कशीट या सर्टिफिकेट के इशू होने की तारीख़/माह,वर्ष सबमिट करें
4. Roll no/Enrollment no- सबमिट करें
5. Description -बोर्ड, विश्वविद्यालय, संस्था का नाम दर्ज कर के  सबमिट करें
6. Document file- अपलोड करें( जो डाक्यूमेंट्स अपलोड करना चाहते है जैसे 10th का सर्टिफिकेट अपलोड करना चाहते है तो उसकी pdf 100KB से कम की पहले से ही बना कर सेव करके रखें)
विशेष:- डाक्यूमेंट्स 100KB से कम की होने चाहिए ज्यादा होने पे error आ जएगा।
अब *Submit* पर क्लिक,
Are you sure, you want to save this data लिखकर आएगा यहां पर Ok करें, 
फिर Data has been Successfully saved, लिखकर आ जायेगा।

सभी डाक्यूमेंट्स अपलोड करने के लिए इसी क्रम प्रकिया करनी होगी।


Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714

No comments:

Post a Comment