सामान्य ज्ञान - 15 History मध्यकालीन


1. जहांगीर (सलीम )का जन्म 1569 ईसवी में हुआ था
2. जहांगीर का पहला विवाह जयपुर के राजा भगवानदास की पुत्री और मान सिंह की बहन मानबाई से 1585 ईस्वी में हुआ था 
3. खुसरो मानबाई की संतान था 
4. 1886 ईसवी में सलीम का दूसरा विवाह उदय सिंह की पुत्री जगत गोसाई से हुआ था 
5. शहजादा खुर्रम इसी का पुत्र था
6. आगरा के किले में 1605 ई॰ में जहांगीर का राज्याभिषेक हुआ और उसने नसीरुद्दीन मोहम्मद जहांगीर बादशाह गाजी की उपाधि धारण की 
7. जहांगीर ने अपने पक्ष के सरदारों को उच्च पद प्रदान की जिनमें से एक अबुल फजल का हत्यारा राजा वीर सिंह बुंदेला भी था 
8. अकबर की परंपरा को स्थापित रखते हुए जहांगीर ने अपना शासन उदारता से आरंभ किया और गद्दी पर बैठते ही उसने विभिन्न लोक हितकारी आदेश दिए 
9. 1615 ईसवी में राणा अमर सिंह तथा मुगल बादशाह जहांगीर के मध्य संधि हुई 
10. 1620 ई॰ में कांगड़ा के किले पर मुगल सेना का अधिकार हो गया 
11. जहांगीर के सबसे बड़े पुत्र खुसरो ने जहांगीर के गद्दी पर बैठने के शीघ्र बाद विद्रोह किया था जोकि 1606 इसमें पराजित हुआ
12. सोना सो 22 ईस्वी में खुसरो को शहजादा खुर्रम द्वारा मरवा दिया गया
13. 1623 इसी में शहजादी खुर्रम के विद्रोह का महावत ख़ां नेतृत्व वाली मुगल सेना ने दमन किया था

 Please like our Facebook page to get the instant updates and share it with your friends

Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714

No comments:

Post a Comment