Type Here to Get Search Results !

भारत के मुख्य पदाधिकारी,संसद भवन, इंडिया गेट

0
संसद भवन के प्रमुख तथ्य

1. संसद भवन की परिकल्पना सर एडविन लुटियंस और सर हर्बर्ट बेकर ने की थी
2. संसद भवन का उद्घाटन लॉर्ड इरविन ने 18 जनवरी 1927 को किया था
3. लोकसभा कच्छ 550 संसद सदस्यों की क्षमता वाला अंग्रेजी यू U के आकार का है यहां सत्ताधारी पार्टी के अध्यक्ष के दाएं और विपक्षी बाएं और बैठते हैं
4. कच्छ के बीच में एक विशाल में होती है जिस पर समस्त दस्तावेज रखे जाते हैं इसी टेबल ऑफ द हाउस भी कहते हैं

                     इंडिया गेट एक दृष्टि में
1. यह अंग्रेज सरकार द्वारा निर्मित स्मारक है इसकी बीचो-बीच जाने वाला सड़क का नाम राजपथ है जो सीधी राष्ट्रपति भवन तक जाता है
2. प्रथम विश्व युद्ध के मारे गए 90000 भारतीय सैनिकों की स्मृति चिन्ह के रूप में इसकी रूपरेखा सर एडविन लुटियंस द्वारा बनाई गई थी ब्रिटिश एवं भारतीय सैनिकों के नाम भी इसकी स्मारक पर उत्कीर्ण है
3. दिसंबर 1971 मैं भारत पाकिस्तान युद्ध में हुए भारी नुकसान की स्मृति को बनाए रखने के लिए जनवरी 1972 में इंडिया मध्य अमर जवान ज्योति स्थापित की गई थी जो शहीदों की याद में सदा प्रज्वलित रहती है

Post a Comment

0 Comments