69000 रिलीविंग डाक्यूमेंट्स


शिक्षक/शिक्षिकाओं को 01 मूले फाइल के साथ-साथ 03 अन्य फाइल (कुल 04 फाइल) में निम्नलिखित अभिलेख आवश्यक रूप से संलग्न करते हुए तैयार किया जाएगा। 01 फाइल विद्यालय पर 01 फाइल सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर तथा 01 मूल फाइल अधोहस्ताक्षरी कार्यालय पर जमा किया जाएगा तथा 101 फाइल शिक्षक/ शिक्षिका अपने साथ स्थानान्तरित जनपद में अपने साथ लेकर जाएंगे।

1. अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण हेतु ऑनलाइन आवेदनपत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति 2. सचिव, उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज द्वारा जारी अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण सूची में जिस पृष्ठ पर संबंधित का नाम अंकित हो उस पृष्ठ का प्रिन्ट आउट जिसमें अभ्यर्थी का नाम हाइलाइट किया हुआ हो।
3. कार्यमुक्त होने हेतु निर्धारित प्रारूप पर प्रार्थना पत्र की एक प्रति प्राप्त करते हुए अग्रसारित करें।

4. नियुक्ति पत्र, पदोन्नति आदेश की स्वप्रमाणित छायाप्रति 5. वर्तमान विद्यालय में कार्यभार ग्रहण प्रमाण पत्र की स्वप्रमाणित छायाप्रति । 6. निर्धारित प्रारूप पर विद्यालय द्वारा निर्गत अदेय प्रमाण-पत्र

7. जिस बैंक से वेतन आहरण हो रहा है उसका अदेय प्रमाण-पत्र (मूल रूप में)।

8. वेतन आदेश एवं अवशेष वेतन भुगतान आदेश की स्वप्रमाणित छायाप्रति ।

9. समस्त शैक्षिक एवं प्रशिक्षण अभिलेख, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, पैन कार्ड की स्वप्रमाणित छायाप्रति

10. 05 पासपोर्ट आकार फोटोग्राफ जिनके पीछे नाम व जनपद स्तरीय सूची क्रमांक अंकित हो
11. कार्यमुक्त होने वाले अध्यापक/अध्यापिकाओं की सभी पत्रावलियों में सम्बन्धित अध्यापक की सेवा पंजिका की प्रमाणित प्रति संलग्न करें।

12. निर्धारित प्रारूप पर फोटो युक्त शपथ-पत्र।

No comments:

Post a Comment