Hindi worksheet for class 2
विलोमे शब्द लिखो –
दिन - ____ अंदर - ______ बड़ा - ______
कम - ____ दूर - _____ आगे - _____
हँसना - ____ बुरा - _____ मोटा - _____
क्या – क्या होता –
खट्टा - ______ ठंडा - _____ गरम - ______ मीठा - ______
तुकांत शब्द लिखें –
गमला - _______ अपना - _______ पहेली - _________ शोर - _______
डाली - _______ गरम - _________ रानी - _________ आलू - _______
इन शब्दों को पूरा
करें –
झो.....डी ज.....ज में.....क खे.....ते दु.....न तै.....ना
ल.....की खे.....ना ति.....ली ब.....री
निम्नलिखित अनुछेद
को पढ़िए और प्रश्नों के उत्तर –
एक बार जंगल में एक चालाक लोमड़ी रहती
थी। वह हमेशा बाकी जानवरो को परेशान करती थी , इसलिए उससे किसी
ने दोस्ती नहीं करी। जब लोमड़ी का कोई भी दोस्त नहीं रहा तो लोमड़ी अकेली हो गई और
वह जंगल में एक गुफा में चली गई। एक दिन जंगल में घूमते समय उसे एक सारस दिखाई
दिया। लोमड़ी ने एक तरकीब सोची। वह उसके पास गई और बोली, “नमस्ते
दोस्त! कैसे हो? मैं तुम्हें देखकर बहुत प्रशन्न हुई ! मैंने आज एक स्वादिष्ट
खीर बनाई है। तुम मेरे घर आओ दावत पर, यह सुनकर सारस खुश हुआ और लोमड़ी के घर जाने
को तैयार हो गया। जब वह लोमड़ी की गुफा में पंहुचा, तो लोमड़ी ने दो
समतल बर्तनों में खीर परोस दिया। खीर बहुत पतली थी । लोमड़ी अपनी थाली को चाटने
लगी लेकिन सारस कुछ खा नहीं पा रहा था क्योंकि उसकी चोंच बहुत लंबी और पतली थी जो
बर्तन के अंदर नहीं जा सकती थी। लोमड़ी उस पर हँसी और बोली, “तुम इतने बेवकूफ
हो! तुम ठीक से खा भी नहीं पाते हो!” सारस की बेज्जती हुई और वह वहां से चला
गया। सारस को लोमड़ी पर बहुत गुस्सा आया और उसने लोमड़ी से बदला लेने का सोचा। अगले
दिन सारस ने भी लोमड़ी को अपने घर दावत पर बुलाया। उसने एक लम्बे पतले जार में खीर परोसा
जिसमें वह अपनी चोंच को आसानी से डुबा सकता था, लेकिन लोमड़ी अपनी जीभ को खीर तक नहीं
पहुंचा पा रही थी और वह भूखी ही घर चली गई।
1. लोमड़ी कैसी
थी ?
_________________________________________________________________
2. लोमड़ी ने
दावत पर किसे बुलाया ?
_________________________________________________________________
3. लोमड़ी ने कैसे बर्तनों में खीर परोसी ?
4. लोमड़ी सारस
के घर से भूखी क्यों चली गई ?
_________________________________________________________________
5. इस कहानी
को क्या नाम देंगें ?
____________________________________________________________________
No comments:
Post a Comment