भूगोल (एक शब्द में प्रश्न उत्तर) - 2 (सहायक अध्यापक भर्ती)


Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714
1. नर्मदा का उद्गम स्थल क्या है ?
Ans. -अमरकंटक
2. सतपुड़ा की पहाड़ियां कहां स्थित हैं ?
Ans. -मध्यप्रदेश
3. सतपुड़ा की पहाड़ियां किन चट्टानों से बनी है ?
Ans. -ज्वालामुखी चट्टान
4. गुजरात के सौराष्ट्र में कौन-सी पहाड़ियां मिलती हैं ?
Ans. -गिर की पहाड़ियां
5. एशियाई सिंहों का बसेरा कहां है ?
Ans. -गिर

6. भारत का सबसे बड़ा पठार कौन-सा है ?
Ans. -दक्कन का पठार (महाराष्ट्र)
7. दक्कन का पठार किन चट्टानों का बना है ?
Ans. -ज्वालामुखीय बेसाल्ट चट्टानें ।
8. दक्कन के पठार के पश्चिमी हिस्से में कौन-सी पहाड़ी है ?
Ans. -सहयाद्रि की पहाड़ी
9. सहयाद्रि की सबसे ऊंची चोटी कौन-सी है ?
Ans. -काल्सुबाई
10. दक्कन के पठार के पूर्वी हिस्से को क्या कहा जाता है ?
Ans. -विदर्भ
Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714

No comments:

Post a Comment