भूगोल (एक शब्द में प्रश्न उत्तर) - 3 (सहायक अध्यापक भर्ती)


Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714
1. अरावली पर्वत की लंबाई कितनी है ?
Ans. -1100 मीटर
2. अरावली पर्वत कहां से कहां तक फैला है ?
Ans. -दिल्ली से अहमदाबाद तक
3. भारत की सबसे प्राचीन पर्वत-श्रेणी कौन-सी है ?
Ans. -अरावली
4. अरावली का सर्वोच्च शिखर कौन-सा है ?
Ans. -गुरुशिखर
5. किस पहाड़ी को पश्चिमी घाट और पूर्वी घाट की मिलनस्थली कहते हैं ?
Ans. -नीलगिरी

6. नीलगिरी का सर्वोच्च शिखर कौन-सा है ?
Ans. -डोडाबेट्टा (2623 मी)
7. नीलगिरी की पहाड़ी किस राज्य में स्थित है ?
Ans. -तमिलनाडु
8. मालवा का पठार किस राज्य में है ?
Ans. -मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़
9. मालवा के पठार से कौन-सी नदी निकलती है ?
Ans. -चंबल और बेतवा
10. कौन-सी पर्वतमाला उत्तर भारत को दक्षिण भारत से अलग करती है ?
Ans. -विंध्याचल पर्वतमाला
11. विंध्याचल का पठार किन चट्टानों का बना है ?
Ans. -परतदार चट्टान
Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714

No comments:

Post a Comment