हिन्दी अति लघुउत्तरीय (एक शब्द में प्रश्न उत्तर) - 2



प्रश्‍न 26- 'ए' और 'ऐ' का उच्‍चारण स्‍थान है।
उत्‍तर - कंठतालु ।

प्रश्‍न 27- 'घ' का उच्‍चारण स्‍थान क्‍या है।
उत्‍तर - कंठ ।

प्रश्‍न 28- वर्ण के प्रथम, तृतीय व पंचम वर्ण क्‍या कहलाते है।
उत्‍तर - अल्‍पप्राण ।

प्रश्‍न 29- मात्रा के आधार पर हिन्‍दी स्‍वरों के दो भेद कौन से है।
उत्‍तर - हस्‍व और दीर्घ ।
प्रश्‍न 30- सर्वनाम के साथ प्रयुक्‍त्‍ा होने वाली विभक्तियॉ होती है ।
उत्‍तर - संश्लिष्‍ट ।


प्रश्‍न 31- 'शिक्षक विद्यार्थी को हिन्‍दी पढ़ाते है। वाक्‍य में क्रिया के किस रूप का प्रयोग हुआ है।
उत्‍तर - द्विकर्मक क्रिया ।

प्रश्‍न 32- 'मुझे' किस प्रकार का सर्वनाम है।
उत्‍तर - उत्‍तम पुरूष ।

प्रश्‍न 33- मानव शब्‍द का विशेषण बनेगा ।
उत्‍तर - मानवीय ।

प्रश्‍न 34- चिडि़या आकाश में उड़ रही है। उस वाक्‍य में उड़ रही क्रिया किस प्रकार की है।
उत्‍तर - अकर्मक ।

प्रश्‍न 35- पशु शब्‍द का विशेषण है।
उत्‍तर - पाशविक ।


प्रश्‍न 36- नेत्री शब्‍द का पुल्लिंग रूप है।
उत्‍तर - नेता ।

प्रश्‍न 37- उत्‍कर्ष का विशेषण क्‍या होगा ।
उत्‍तर - उत्‍कृष्‍ट ।

प्रश्‍न 38- काम का तत्‍सम रूप है।
उत्‍तर - कर्म ।

प्रश्‍न 39- दूध का तत्‍सम रूप क्‍या है।
उत्‍तर - दुग्‍ध ।

प्रश्‍न 40- प वर्ग का उच्‍चारण मुँह के किस भाग से होता है।
उत्‍तर - ओष्‍ठ ।

प्रश्‍न 41- च, छ, ज, झ व्‍यंजन के उच्‍चारण को मुखांगो के व्‍यवहार के आधार पर क्‍या नाम दिया जाता है।
उत्‍तर - तालव्‍य ।

प्रश्‍न 42- मुझे किस प्रकार का सर्वनाम है।
उत्‍तर - उत्‍तम पुरूष सर्वनाम ।

प्रश्‍न 43- वह धीरे धीरे आ रहा है। वाक्‍य अव्‍यय के किस भेद के अन्‍तर्गत आता है।
उत्‍तर - क्रिया विशेषण ।


प्रश्‍न 44- मानव शब्‍द से विशेषण बनेगा ।
उत्‍तर - मानवीय ।

प्रश्‍न 45- चिडि़या आकाश में उड़ रही है। इस वाक्‍य में उड़ रही क्रिया किस प्रकार की है।
उत्‍तर - अकर्मक ।

प्रश्‍न 46- बुढ़ापा भी एक प्रकार का अभिशाप है। इस वाक्‍य में बुढापा शब्‍द की संज्ञा का भेद बताइए ।
उत्‍तर - भाववाचक संज्ञा ।

प्रश्‍न 47- आलस्‍य शब्‍द का विशेषण क्‍या है।
उत्‍तर - आलसी ।


प्रश्‍न 48- प्रवृत्ति का विलोम शब्‍द है।
उत्‍तर - निवृत्ति ।

प्रश्‍न 49- अंतरंग का विलोम शब्‍द है।
उत्‍तर - बहिरंग ।

प्रश्‍न 50- गुप्‍त का विलोम शब्‍द है।
उत्‍तर - प्रकट ।
हिन्दी अति लघुउत्तरीय (एक शब्द में प्रश्न उत्तर) - 1

Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714

No comments:

Post a Comment