हिन्दी quiz 11


81) प्रधानाचार्य को पत्र लिखते समय सबसे पहले लिखा जाता है-
(1)संबोधन   (2)दिनांक
(3)अभिवादन (4)सेवा में
82) “लेखन एक शारीरिक क्रिया है,जिसमे बालकों की गतिविधियाँ करनी पड़ती है” यह कथन है-
(1)श्रीमाती मान्टेसरी का
(2)महात्मा गाँधी का
(3)पी.डी.पटनायक का
(4)बेकन का
83) “लेखन दशा मनुष्य को पूर्णता तक पहुंचती है” यह कथन है-
(1)श्रीमती मान्टेसरी का
(2)महात्मा गाँधी का
(3)पी.डी. पटनायक का
(4)बेकन का

84) लेखन की अच्छी आदत विकसित करने के लिए आवश्यक है-
(1)रेखांकन का आभास
(2)सुडौलता का अभ्यास
(3)वर्ण रचना का अभ्यास
(4)उपरोक्त सभी
85) लेखन में अशुद्धता के मुख्य करण है-
(1)वर्तनी, करक और लिंग सम्बन्धी अशुद्धियाँ
(2)सुलेख, क्रम तथा करक सम्बन्धी अशुद्धियाँ
(3)भाव लिखावट वचन सम्बन्धी अशुद्धियाँ
(4)उपरोक्त में से कोई नहीं
86) पत्र लेखन में प्रिय शब्द का प्रयोग होता है-
(1)परिवार पत्र में (2)अपने से छोटे के लिए
(3)उपरोक्त दोनों (4)व्यवसायिक पत्र में
87) पत्र लिखते समय ध्यान रखना चाहिए की उसमें-
(1)सरलता हो   (2)संक्षिप्तता हो
(3)विनम्रता हो  (4)उपरोक्त सभी

88) सामान्यतः पत्र कितने प्रकार के होते है-
(1)6 प्रकार के  (2)5 प्रकार के
(3)4 प्रकार के  (4)3 प्रकार के
89) सामाजिक संबंधों में अपने से बड़ों को पट लिखने में सम्बोधन का प्रयोग होता है-
(1)आदरणीय (2)सेवा में
(3)प्रिय      (4)उपरोक्त सभी
90) मौलिक लेखन कहलाता है-
(1)किसी लेख की नक़ल
(2)स्वयं चिंतन करके लिखना
(3)किसी पुराने लिखे की कॉपी करना
(4)इसमे से कोई नहीं

92) ‘श्र’ संयुक्ताक्षर निम्न लिखित व्यंजनों के मेल से बना है-
(1)श्+र्+अ   (2)श्+र्
(3)स्+र्+अ   (4)उपरोक्त में से कोई नहीं
93) ‘ख’ का उच्चारण स्थल है-
(1)दन्त्य  (2)तालू
(3)कंठ्य  (4)ओष्ठ

94) ‘मुद्रा’ शब्द का अर्थ है-
(1)अंगूठी   (2)रुपया
(3)आकृति   (4)उपयुक्त सभी
95) ‘अज’ शब्द का अर्थ है-
(1)दशरत्थ के पिता   (2)आज
(3)अजगर           (4)आजीवन


उत्तर- 81-4, 82-1, 83-4, 84-4, 85-1, 86-3, 87-4, 88-1, 89-4, 90-2, 91-4, 92-1, 93-3, 94-4, 95-1
Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714

No comments:

Post a Comment