बाल विकास Quiz 7


41) भाषा इनमें से किसका उपकरण है?
(1)संपर्क      (2)प्रेम
(3)झगड़ा      (4)शिक्षा
42) बच्चे का पहला शब्द जिसका अर्थ उसे कुछ समझ में आता हो, कितने माह के बीच बोला जाता है
(1)6-8 माह   (2)10-18 माह
(3)18-24 माह (4)24-30 माह

43) दूध के दांत कितने होते है
(1)10        (2)20
(3)24        (4)32
44) हड्डियों का विकास किस उम्र तक होता है
(1)12 वर्ष    (2)16 वर्ष
(3)20 वर्ष    (4)24 वर्ष
45) बालक के समाजीकरण में निम्नांकित करक भी सहायक होता है
(1)सहानुभूति    (2)संचूचन
(3)तदात्मीकरण  (4)उपरोक्त सभी

46) बालक के समाजीकरण के विद्यालय का यह पक्ष विशेष प्रभावी होता है
(1)खेल-कूद की सुविधा
(2)अनुकूल पर्यावरण
(3)शाला-भवन     
(4)शाला-उपकरण
47) विद्यालय  बच्चों को अपने परिवार जाति आस-पड़ोस से अर्जित किस दुष्प्रवृत्ति को दूर कर उनका समाजीकरण करते है
(1)संकीर्णता     (2)अंधविश्वास
(3)कुरीतियाँ     (4)उपरोक्त सभी
48) बच्चे के समाजीकरण में अध्यापक की भूमिका यह होनी चाहिए
(1)उसे बालक के अनुचित व्यवहार को नहीं रोकना चाहिए
(2)उसे बच्चों के साथ भेद-भाव रहित व्यवहार करना चाहिए
(3)उसे बच्चों की जाति, धर्म आदि की आलोचना नहीं करना चाहिए
(4)उपरोक्त (2)(3)

49) वे विद्यालय बालकों के समाजीकरण में असफल रहते है जो
(1)धर्म विशेष के आधार पर संचालित है
(2)जाति विशेष के आधार पर संचालित है
(3)भाषा विशेष के शिक्षण पर जोर देते है
(4)उपरोक्त सभी
50) परिवार में बालक का समाजीकरण बालक की किस प्रवृत्ति के कारण संभव है?
(1)अनुकरण    (2)सहानुभूति
(3)खेल       (4)आत्मरक्षा

उत्तर- 41-1, 42-2, 43-2, 44-2, 45-4, 46-2, 47-4, 48-4, 49-4, 50-1
Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714

No comments:

Post a Comment