बाल विकास Quiz 8


51) पास-पड़ोस व मित्र बालक के समाजीकरण में किस प्रकार सहायक होते है
(1)बालक को अवांछित व्यवहार के लिए दण्ड देकर
(2)बालक की अवांछित व्यवहार के लिए निंदा कर
(3)बालक को अपने व्यवहार के लिए प्रभावित कर
(4)बालक को स्वयं से प्रभावित न होने पर उसका बहिष्कार कर
52) भारत में सामाजिक परिवर्तन के अवरोधक निम्नांकित है
(1)जाति          (2)वर्ग
(3)उपरोक्त दोनों   (4)गरीबी

53) सामाजिक स्तरीकरण का आधार है
(1)शिक्षा       (2)जाति
(3)धर्म        (4)रूढ़िवादिता
54) सामाजिक गतिशीलता का घटक है
(1)शिक्षा       (2)जाति
(3)धर्म        (4)रूढ़िवादिता
55) बालक के समाजीकरण हेतु शिक्षा का यह कार्य है
(1)शिक्षक अभिभावक सहयोग विकसित करना
(2)संस्कृति के हस्तांतरण का प्रयास करना
(3)वैज्ञानिक व तकनीकी प्रगति से अवगत करना
(4)उपरोक्त (1)(2) दोनों

56) बच्चों को प्रारंभिक व्यावसायिक प्रक्षिक्षण मिलता है
(1)विद्यालयों में 
(2)स्थानीय समुदाय में
(3)घरों में     
(4)ग्राम या नगरों में
57) “प्रेम व स्नेह का केंद्र घर शिक्षा का प्रथम स्थल तथा बच्चे की प्रथम पाठशाला है.”- यह कथन है
(1)मांटसरी     (2)पेस्टोलोजी
(3)फ्रोबेल      (4)गाँधी ने
58) “चरित्र निर्माण” समाजीकरण का एक प्रमुख
(1)सिद्धांत है   (2)तत्व है
(3)पक्ष है      (4)उपरोक्त सभी

59) विद्यालय समाजीकरण के क्षेत्र में न केवल इसका अभिकरण है अपितु वह समाज की सांस्कृतिक प्रगति का यह भी है
(1)संरक्षक      (2)संशोधक
(3)आलोचक    (4)समर्थक
60) शिक्षक बालक की सामाजिक प्रक्रिया का यह बनकर उसका सहायक हो सकता है
(1)तत्व        (2)पक्ष
(3)कर्ता        (4)अवरोधक

उत्तर- 51-3, 52-3, 53-4, 54-1, 55-4, 56-3, 57-2, 58-3, 59-1, 60-3,
Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714

No comments:

Post a Comment