बाल विकास Quiz 9


61) शिक्षक, शिक्षार्थियों पर समाजीकरण हेतु प्रभाव निम्नांकित प्रविधि से डाल सकता है
(1)बौद्धिक क्रियाओं में भाग लेने हेतु उत्प्रेरित करके
(2)उनका पृष्ठपोषण कर उन्हें वांछित व्यवहार करने हेतु सुझाव देकर
(3)अपना उदाहरन प्रस्तुत कर अनुकरण गेतु प्रेरित करना
(4)उपरोक्त सभी
62) अनौपचारिक समाजीकरण का साधन है
(1)राज्य         (2)समुदाय
(3)संचार साधन   (4)उपरोक्त सभी’

63) 19वीं सदी में किस फ़्रांसीसी दार्शनिक ने समाज का वैज्ञानिक अध्ययन किया
(1)मैकआइवर     (2)गिडिंग
(3)ऑगस्ट काम्टे  (4)गिलेन
64) समाजीकरण की परिभाषाओं के आधार पर इसकी धारणा में निम्नांकित तथ्य प्रकट होता है
(1)व्यक्ति समाज द्वारा स्वीकृत उसका योग्य सदस्य बनता है
(2)वह व्यक्तियों की परस्पर अन्तः क्रिया है
(3)इस प्रक्रिया द्वारा व्यक्ति समाज की मान्यताओं को सीखता है
(4)उपरोक्त सभी
65) “भाषा” समाजीकरण का महत्वपूर्ण पक्ष इसलिए है क्योंकि बालक
(1)भाषा के बिना भी संकेतों से दूसरों से व्यवहार करता है
(2)भाषा पर अधिकार पाने के बाद ही सामजिक बनता है
(3)विचार प्रकट करने व विचारों को ग्रहण करने में भाषा का ज्ञान सहायक है
(4)उपरोक्त सभी

66) बालक के समाजीकरण का प्रमुख तत्व है
(1)वशानुक्रम    (2)पर्यावरण
(3)शिक्षा       (4)(1)(2)दोनों
67) मनोवैज्ञानिक के विचार से छोटे बच्चों को किस आयु में स्कूल भेजना चाहिए
(1)5 वर्ष की आयु के बाद
(2)3 वर्ष की आयु के बाद
(3)जब बालक स्कूल में बैठना सीख जाये
(4)जब ठीक से बोलना सीख जाये
68) प्राथमिक स्तर पर शिक्षा का माध्यम होना चाहिए
(1)राजभाषा    (2)अंग्रेजी
(3)राज्यभाषा   (4)मातृभाषा

69) अधिगम का अर्थ है
(1)बौद्धिक ज्ञान   (2)भाषा का शुद्ध ज्ञान
(3)व्यक्तित्व का सर्वंगीण विकास
(4)बच्चो को पढ़ाना
70) अधिपप्रेणना एक
(1)वैज्ञानिक विचारधारा है
(2)मनोवैज्ञानिक विचारधारा है
(3)स्वाभाविक विचारधारा है
(4)भौतिकवादी वस्तु है

उत्तर-  61-4, 62-4, 63-3, 64-4, 65-4, 66-4, 67-1, 68-4, 69-3, 70-2
Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714

No comments:

Post a Comment