बाल विकास Quiz 10


71) चार साल का बच्चा
(1)अपने खेल, मा-बाप, भाई-बहन, खाने-पीने के अलावा और कुछ नहीं जनता या जानती है
(2)दुनिया और हर घटना के बारे में पूछताछ करता या करती है
(3)अपने आस-पास के वातावरण के बारे में अपनी समाझ बताता या बनती है
(4)जो भी लोग बोलते है उसे मान लेता है या लेती है
72) बाल मनोवैज्ञानिक के व्यवहार का वैज्ञानिक उध्ययन है
(1)बालक      (2)शिक्षक
(3)किशोर      (4)कोई नहीं

73) “बाल-मनोवैज्ञानिक एक वैज्ञानिक अध्ययन है, जिसमे बालक के जन्म से पूर्व काल से लेकर किशोरावस्थातक का अध्ययन किया जाता है.”- यह कथान है
(1)हरलाक का     (2)थोम्सन का
(3)क्रो एवं क्रो का  (4)जं. एस. रोस का
74) किस विधि के द्वारा मनुष्य के चेतन के साथ-साथ अचेतन मन का भी अध्ययन किया जाता है
(1)तुलना विधि         (2)संख्यांकीय विधि
(3)मनोविश्लेषण विधि   (4)प्रक्षेपण विधि
75) वह विधि जो व्यक्तित्व के गुणों का अनुमान लगाने के लिए प्रयुक्त होती है, कहलाती है
(1)मापन-रेखा विधि
(2)व्यक्तिगत निदान विधि
(3)मनोनीत विधि 
(4)प्रक्षेपण विधि

76) किस विधि के द्वारा मनोवैज्ञानिक बालक से उसके अभिभावक अथवा अध्यापक से बात-चीत करता है
(1)साक्षात्कार विधि 
(2)अन्तः निरिक्षण विधि
(3)आत्म-चरित्र लेखन विधि
(4)प्रश्नावली विधि
77) किशोरावस्था का समय है
(1)12 से 18 वर्ष तक
(2)10 से 20 वर्ष तक
(3)5 से 7 वर्ष तक
(4)18 से 25 वर्ष तक
78) किस मनोवैज्ञानिक ने बीसवीं शताब्दी को ‘बालक की शताब्दी’ कहा है
(1)ड्रा.फ्रायड ने    (2)जुंग ने
(3)मैकडूगल ने    (4)क्रो एवं क्रो ने

79) स्टेनले होक के शब्दों में विकास की किस अवस्था को “विशेष दबाव और तनाव, तूफ़ान एवं संघर्ष की अवस्था” मन गया है
(1)प्रौढ़ावस्था       (2)किशोरावस्था
(3)बाल्यावस्था     (4)शैशवावस्था
80) शिशु क्रोध और प्रेम में अंतर करने लगता है
(1)प्रथम मास में    (2)चतुर्थ मास में
(3)तृतीय मास में    (4)छठे मास में

उत्तर-  71-3, 72-1, 73-3, 74-3, 75-1, 76-1, 77-1, 78-4, 79-2, 80-4
Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714

No comments:

Post a Comment