बाल विकास Quiz 11


81) बालक अपने व्यवहार की सामाजिक स्वीकृति चाहता है
(1)शैशवावस्था में     (2)बाल्यावस्था में
(3)किशोरावस्था मे    (4)पूर्व बाल्यावस्था में
82) बालक के जन्म के शिशु के मस्तिष्क का भार होता है
(1)400 ग्राम     (2)500 ग्राम
(3)700 ग्राम     (4)1100 ग्राम

83) बालकों के सर्वांगीण विकास का दायित्व है
(1)शिक्षक का  (2)बालक का
(3)समाज का  (4)शिक्षक एवं बालक दोनों का
84) स्पीयर मैन का बुद्धि सबंधी सिद्धांत सामान्यतः किस नाम से जाना जाता है?
(1)समूह कारक सिद्धांत के नाम से
(2)त्रि-आयाम सिद्धांत के नाम से
(3)द्वी-करक सिद्धांत के नाम से
(4)प्रतिदर्श सिद्धांत के नाम से
85) टोरेंस (1958), बैनर (1958), टेलर (1962), तथा हालैण्ड एवं कोण्ट (1960) इत्यादि किस विषय के शोध एवं परिक्षण से सम्बंधित है?
(1)बुद्धि से         (2)व्यक्तित्व से
(3)सृजनात्मकता से  (4)किसी से नहीं

86) सर्वप्रथम बुद्धि परिक्षण का निर्माण कब हुआ
(1)1890 में      (2)1905 में
(3)1916 में      (4)1937 में
87) गिलफार्ड ने कारक विश्लेषण के आधार पर कितने कारकों का अस्तित्व प्राप्त कर लिया है?
(1)10       (2)25
(3)80       (4)50
88) प्रोग्रेसिव मैट्रिसेज बुद्धि परिक्षण का निर्माण किसने किया
(1)कोह ने       (2)सेगुइन ने
(3)रेवन ने      (4)जोशी ने

89) ‘बिने-साइमन’ बुद्धि-परिक्षण किस प्रकार है
(1)व्यक्तिक शाब्दिक  (2)व्यक्तिक अशाब्दिक
(3)सामूहिक शाब्दिक  (4)कोई नहीं
90) स्पीयर मैन ने बुद्धि में किन दो कारकों को सम्मिलित किया
(1)सामान्य एवं असमान्य
(2)विशिष्ट एवं अतिविशिष्ट
(3)सामान्य एवं विशिष्ट
(4)कोई नहीं

उत्तर-  81-3, 82-2, 83-4, 84-3, 85-3, 86-2, 87-3, 88-3, 89-1, 90-3
Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714

No comments:

Post a Comment