बाल विकास Quiz 16


31)   “सृजनात्मक से तात्पर्य किसी पूर्ण एवं आंशिक वस्तुओं के उत्त्पदन से है”

(1)स्टेगनर    (2)थास्ट

(3)स्किनर    (4)क्रो एवं क्रो


32)   छात्रों में खेलकूद क्व प्रति रूची का विकास अधिक संभव है यदि

(1)विद्यालय में खेल कूद के उचित अवसर दिए जाएँ

(2)खेल के समय छात्रों को कुछ बांटा जाये जैसे फल आदि

(3)मा-बाप का भी इनके प्रति उचित दृष्टिकोण हो

(4)बच्चों में उचित माध्यम से खेल के प्रति रूचि विकसित की जाये

33)   मूड(mood) एवं संवेग में अंतर होता है

(1)क्षणिक एवं स्थायी  (2)अस्पष्ट

(3)तात्कालिक उद्द्वीपकों पर निर्भर

(4)तीव्र एवं दीर्घ कालिक

34)   स्कूल के वातावरण में निम्नलिखित में से किसका बुद्धि पर सबसे अधिक प्रभाव पड़ता है?

(1)पाठ्यक्रम      (2)पाठ्यक्रमेंतर

(3)अनुशासन     (4)उपरोक्त सभी


35)   व्यक्ति की वह योग्यता या शक्ति कौन-सी है, जिसके द्वारा वह नवीन रचना/उत्पादन करता है?

(1)स्मृति          (2)बुद्धि

(3)सृजनात्मकता   (4)कोई नहीं

36)   बुद्धि एवं सृजनात्मकता में प्रायः किस प्रकार का सह सम्बन्ध पाया गया है

(1)विधेयात्मक     (2)निषेधात्मक

(3)शून्य          (4)उपयुक्त सभी

37)   मानसिक योग्यताओं में समाहित है

(1)रूचि, अवधान, भावुकता

(2)स्मृति, तर्क, चिंतन, सृजनात्मकता

(3)मनः क्रियाएँ

(4)क्रियाशीलता


38)   स्मृति में सम्मिलित नहीं है

(1)पहचान    (2)पुनर्बल

(3)अधिगम    (4)मूल्यांकन

39)   बालक के उत्तम शारीरिक संघठन का उसकी व्यक्तिगत आवश्यकताओं की संतुष्टि में योगदान है

(1)यह उसकी भौतिक आवश्यकताओं की संतुष्टि में मदद करता है

(2)इसका आवश्यकताओं के संतुष्टिकारण से कोई यथार्थ सम्बन्ध नहीं है

(3)यह प्राथमिक रूप से बालक की मनोवैज्ञानिक आवश्यकताओं की संतुष्टि करता है

(4)यह बालक की इच्छाशक्तिको संतुष्टि प्रदान करता है

40)   परिपक्वता के सम्बन्ध में किस मनोवैज्ञानिक ने अपने विचार दिए

(1)बोरिंग       (2)लांगफील्ड

(3)वेल्ड        (4)उपयुक्त सभी



उत्तर 31-1, 32-2, 33-2, 34-1, 35-3, 36-1, 37-2, 38-2, 39-3, 40-4, 
Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714

No comments:

Post a Comment