हिन्दी quiz 19


71) “मैंने एक लोहे की बाल्टी खरीदी” वाक्य का शुद्ध क्रम है-
(1)मैंने बाल्टी लोहे की खरीदी
(2)एक लोहे की बाल्टी मैंने खरीदी
(3)मैंने लोहे की एक बाल्टी खरीदी
(4)एक लोहे की बाल्टी खरीदी

72) ‘राम को पढना चाहिए’ ये कथन है-
(1)प्रश्नवाचक  (2)संकेत वाचक
(3)आदेशवाचक (4)आज्ञावाचक
73) शब्दों का व्यवस्थित रूप है-
(1)वर्ण  (2)वाक्य
(3)शब्द (4)ध्वनि
74) निम्न लिखित में से वाक्य भाव वाक्य है-
(1)मैंने खाना खाया (2)वह नहीं आयेगा
(3)वह हँसता है    (4)मै पत्र लिखता हूँ

75) कौन सा वाक्य है- यदि तुम कहो तो मै खाना खा लेता हूँ.
(1)प्रश्नवाचक वाक्य  (2)संकेत वाचक वाक्य
(3)इच्छावाचक वाक्य (4)संदेह वाचक वाक्य
76) पत्र लिखते समय बड़ों के लिए शिष्टाचार शब्द है-
(1)मान्यवर (2)पूजनीय
(3)श्रद्देय    (4)उपरोक्त सभी
77) पत्र लिखते समय बराबर वालो के लिए प्रयुक्त किया जाने वाला शब्द है-
(1)चिरंजीव   (2)आयुष्मान
(3)प्रियवर   (4)उपरोक्त सभी
78) प्रधानाचार्य को पत्र लिखते समय प्रारंभ में लिखा जाता है-
(1)परम् पूज्य      (2)आदरणीय
(3)माननीय महोदय (4)पूजनीय

79) पत्र लिखने वाला हस्ताक्षर करता है-
(1)दायीं ओर (2)बायीं ओर
(3)मध्य में  (4)इसमे से कोई नहीं
80) पत्र लिखने में चरण-स्पर्श का प्रयोग किया जाता है-
(1)बराबर वालों के लिए
(2)छोटों के लिए
(3)अपने से बड़ों के लिए
(4)अधिकारी के लिए

उत्तर- 71-3, 72-4, 73-2, 74-3, 75-4, 76-2, 77-3, 78-3, 79-1, 80-3,
Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714

No comments:

Post a Comment