पर्यावरण अध्ययन Quiz 2 ( Environment )


21) पृथ्वी के अन्दर शैलों में लहरनुमा मोड़ पड़ जाना कहलाता है-
(1)वलन  (2)भ्रंशन
(3)गलन  (4)विक्षय
22) निरंतर उदमेदित होने वाले ज्वालामुखी कहलाते है-
(1)सक्रीय ज्वालामुखी  (2)असुप्त ज्वालामुखी
(3)विसुप्त ज्वालामुखी (4)उपरोक्त सभी

23) स्थलाकृतियों में परिवर्तन करने वाली बाह्य शक्तियां हैं-
(1)नदियाँ      (2)पवनें
(3)समुद्री लहरें  (4)उपरोक्त सभी
24) चट्टानों का जंग खा जाना है-
(1)भौतिक अपक्षय  (2)रासायनिक अपक्षय
(3)जैविक अपक्षय  (4)उपरोक्त सभी
25) डेल्टा का आकर होता है-
(1)पंखाकार  (2)पजाकार
(3)चौपांकार  (4)उपरोक्त सभी

26) हिमानी के दोनों किनारों पर जमे हिमोढ़ कहलाते हैं-
(1)अन्तस्थ हिमोढ़  (2)पार्श्विक हिमोढ़
(3)मध्यस्थ हिमोढ़  (4)तलस्थ हिमोढ़
27) पवन में उड़ते कणों का परस्पर टकराते हुए विखण्डित होना कहलाता है-
(1)अपवाहन  (2)सन्निघर्षण
(3)अपघर्षण  (4)निक्षेपण
28) वायुमंडल समुदतल से कितनी उचाई तक फैला हुआ है-
(1)लगभग 1000 किमी.
(2)लगभग 1200 किमी.
(3)लगभग 1400 किमी.
(4)लगभग 1600 किमी.

29) वायुमंडल में सर्वाधिक 78% पाई जाने वाली गैस है-
(1)ऑक्सीजन  (2)हाइड्रोजन
(3)नाइट्रोजन  (4)हीलियम
30) वायु के वेग का प्रभाव डालने वाला प्रमुख करक है-
(1)पृथ्वी की गति (2)अभिकेन्द्रीय त्वरण
(3)भू-घर्षण      (4)उपरोक्त सभी

उत्तर 21-1, 22-1, 23-4, 24-2, 25-4, 26-2, 27-2, 28-4, 29-3, 30-4
Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714

No comments:

Post a Comment