पर्यावरण अध्ययन Quiz 4 ( Environment )


41) दुकानदार द्वारा क़ानूनी परेशानियों का भय बताकर भ्रमित करना उपभोक्ता का-
(1)शारीरिक शोषण है  (2)आर्थिक शोषण है
(3)मानसिक शोषण है  (4)सामाजिक शोषण है
42) उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 द्वारा उपभोक्ता को दिया गया है-
(1)सुरक्षा का अधिकार  (2)सूचना का अधिकार
(3)चुनाव का अधिकार  (4)उपरोक्त सभी

43) उपभोक्ताओं के शोषण का प्रमुख कारण है-
(1)सिमित सूचनाएं      (2)भ्रमपूर्ण विज्ञापन
(3)एकाधिकार की स्थिति (4)उपरोक्त सभी
44) भारत की लगभग कितने प्रतिशत जनसंख्या कृषि पर निर्भर है-
(1)50%  (2)80%
(3)70%  (4)90%
45) भारत में निम्न कृषि उत्पादकता का प्रमुख कारण है-
(1)भूमि का असंतुलित विवरण
(2)जोतों का छोटा अधिकार
(3)उत्पाद की पिछड़ी प्रणाली
(4)उपरोक्त सभी

46) किसका कथन है- “आर्थिक विकास किसी अर्थव्यवस्था में आर्थिक वृद्धि की प्रक्रिया को बताता है”
(1)मेयर का   (2)बालुविन का
(3)एल्बर्ट का  (4)क्राऊज का
47) राष्ट्रीय कृषि विकास योजना का प्रारंभ किस वर्ष किया गया-
(1)2004-05 में  (2)2005-06 में
(3)2007-08 में  (4)2008-09 में
48) सर्वाधिक लवणता वाला सागर है-
(1)कैस्पियन सागर  (2)लाल सागर
(3)मृत सागर      (4)भूमध्य सागर

49) मूंगफली की खेती के लिए अधिक उपयुक्त मिटटी है-
(1)काली मिट्टी    (2)लाल मिट्टी
(3)लेटेराइट मिट्टी  (4)चिकनी मिट्टी
50) तीन ओर से घिरा पृथ्वी का भाग कहलाता है-
(1)पठार          (2)सिन्धु पंक
(3)महासागर धारा  (4)प्रायद्वीप

उत्तर 41-3, 42-4, 43-4, 44-2, 45-4, 46-4, 47-3, 48-3, 49-2, 50-4
Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714

No comments:

Post a Comment