सामान्य विज्ञान


1. मिट्टी के घड़े में वाष्पीकरण की वजह से जल ठण्डा रहता है I 
2. DNA double helix model पहली बार वॉटसन और क्रीक द्वारा दिया गया था l
3. Laser किरणों की सर्वप्रथम खोज टी. एच. मेनन ने 1960 ई. में की थी l
4. लोलक घड़ियाँ गर्मियों में लोलक की लंबाई बड़ने के कारण सुस्त चलती हैं l
5. Funk ने  विटामिन का अविष्कार किया था l
6. मृगमरीचिका का कारण प्रकाश का पूर्ण आन्तरिक परावर्तन है I 
7. विलुप्त होने वाली प्रजातियों की सूचीबद्धता रेड डाटा बुक में होती है 
8. 80 डेसीबल स्तर से अधिक की ध्वनि खतरनाक ध्वनि प्रदूषण कहलाता है I 
9. ELISA टेस्ट AIDS को जांचने के लिए किया जाता है l
10. वर्षा की बूंदे पृष्ठ तनाव की वज़ह से गोलाकार होती है l
11. Ethanol रसायन फल पकने में सहायक है l
12. Cholesterol एक स्टेरॉयड होता है l
13. गोल्डन धान विटामिन A का अछा स्त्रोत है l
14. Flying फिश एक मीन है जबकि सिल्वर फिश एक कीट है l
15. भारत का पहला अस्थि बैंक दिल्ली में है l

No comments:

Post a Comment