सामान्य ज्ञान 18 -उत्तर प्रदेश विशेष


★.उत्तर प्रदेश में किसान बही योजना लागू की गई थी 1992 मे
★भारतीय विज्ञान कांग्रेस के 89वें अधिवेशन 2002 में लखनऊ को देश का जैव प्रौद्योगिकी शहर घोषित किया गया था । उत्तर प्रदेश में प्रथम जैव प्रौद्योगिकी की पार्क लखनऊ में स्थापित है
★उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में अनुसूचित जनजातियों की संख्या सबसे अधिक है
चैती चैत गाया जाने वाला पूर्वी उत्तर प्रदेश का प्रमुख लोकगीत है
★उत्तर प्रदेश में मान्यता प्राप्त एकमात्र स्टॉक एक्सचेंज कानपुर है
★धुरिया लोक नृत्य बुंदेलखंड के प्रजापति (कुम्हार )लोगों का नृत्य है
★उत्तर प्रदेश में आंवले का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला जिला प्रतापगढ़ है
★उत्तर प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए आरक्षित सीटों की संख्या कुल स्थानों का एक तिहाई है
★उत्तर प्रदेश सरकार ने 24 दिसंबर 2012 को अपने कार्यालय में उद्योगपतियों एवं उद्योग संगठनों के सुलभ पहुंच के लिए स्वर्ण पत्र जारी करने का निर्णय लिया।
★उत्तर प्रदेश में शस्य जलवायु क्षेत्रों की संख्या 9 है
★सांडी वन्य जीव अभ्यारण हरदोई में
★रामपुर में भारत का दूसरा फॉरेंसिक विश्वविद्यालय स्थित है
★अतुल गुप्ता उत्तर प्रदेश के चौथे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष थे
★एशिया की सबसे बड़ी चीनी मिल उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के खतौनी में स्थित है त्रिवेणी समूह की या मिल उत्पादन तथा भंडारण दोनों की दृष्टि से एशिया की सबसे बड़ी मिल ह

 Please like our Facebook page to get the instant updates and share it with your friends

Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714


No comments:

Post a Comment