current affairs 2020 -2021


★मनोहर पारिकर ऑफ द रिकॉर्ड नामक पुस्तक के लेखक कौन हैं                                     –  वामन सुभा प्रभु
★भारत के गणतंत्र दिवस 2021 को परेड में भाग लेने वाली पहली महिला फाइटर पायलट कौन है.      – भावना कंठ
★93वें ऑस्कर पुरस्कार 2021 में सर्वश्रेष्ठ live-action शार्ट फिल्म श्रेणी में भारत की आधिकारिक प्रविष्टि कौन है  शेमलेस (निर्देशक :-‌कीथ गोम्स)
★22 जनवरी से 4 फरवरी 2021 के मध्य 24वें  हुनर हाट का आयोजन कहां किया गया      –लखनऊ उत्तर प्रदेश में
★जनवरी 2021 में वित्तीय रिपोर्टिंग में उत्कृष्टता हेतु आईसीएआई इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया राष्ट्रीय पुरस्कार 2019 किसे प्रदान किया गया भारत –हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड भेल को
★21 जनवरी 2021 को हाफ मार्क-132 विमान से स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन (SAAW) का सफलतापूर्वक परीक्षण किसके द्वारा किया गया  – ‌‌हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड  द्वारा
★21 जनवरी 2021 को भारतीय थल सेना ने स्वदेशीकरण एवं नवाचार भागीदारी हेतु किस के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए          –Society of Indian defence manufacturers के साथ
★जनवरी 2021 में बिजनेस स्टैंडर्ड बैंकर ऑफ द ईयर 2019 -20‚किसे घोषित किया गया    –श्याम श्रीनिवास को (सीईओ फेडरल बैंक)
★20 जनवरी 2021 को किन देशों के मध्य पांचवा रक्षा मंत्रिस्तरीय संवाद संपन्न संपन्न हुआ।    -भारत- सिंगापुर के मध्य
★गुजरात सरकार द्वारा ड्रैगन फ्रुट का नाम बदलकर क्या रखा गया।                                     –कमलम

Please like our Facebook page to get the instant updates and share it with your friends

Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714

No comments:

Post a Comment