Hindi notes for competitive exams


1.आचार्य शुक्ल के अनुसार हिंदी साहित्य का आविर्भाव कब से माना जा सकता है
 (a) प्राकृत से (b)संस्कृत से 
 (c)प्राकृत की अंतिम अपभ्रंश अवस्था से (d)पाली से
2. अपभ्रंश के प्रथम महा कवि कौन थे
(a)हेमचंद्र (b) स्वयंभू 
(c)रामचंद्र .(d)सोमप्रभ सूरि
3. हिंदी का प्रथम महाकाव्य कौन सा है?
(a)पृथ्वीराज विजय (b) रामचरितमानस 
(c) पृथ्वीराज रासो (d) पद्मावत
4. आल्हा खंड किसने लिखा
(a) जगनिक (b)अमीर खुसरो 
(c)चंद्रवरदाई (d)नरपति नाल्ह
5. इनमें से कौन सी राजस्थानी की बोली नहीं है
(a)मारवाड़ी (b)बुंदेली 
(C)मेवाती (d)मालवी 
6. कर्म शब्द की व्युत्पत्ति किस प्रक्रिया से हुई है
(a)अर्ध तत्सम (b)तत्सम 
(C)ऋण अनुवाद (d) तद्भव
7. ‘स्वाभाविक’ ‌‚‘स्वागत’ इन दोनों शब्दों में कौन सा उपसर्ग है
(a)दोनों में स्व है। (b) दोनों में सु है 
(b)दोनों में क्रमशः स्व और सु है (d)दोनों में क्रमशः सु और स्व है
8. हिंदी का पहला दैनिक समाचार पत्र कौन सा था
(a) बंग दर्शन (b)समाचार सुधावर्षण 
(c)उदंत मार्तंड (d)भारत मित्र
9. ‘अमिय हलाहल मद भरे‚ सेत स्याम रतनार 
जियत-मरत झुकी- झुकी परत ‚ जेहि चितवन इक बार।’
 इन पंक्तियों के कवि हैं
(a)बिहारी (b)रसलीन 
(c) घनानंद (d)मतिराम
10. ‘बरवै नायिका भेद ’ का रचनाकार कौन है 
(a)रहीम (b)रसलीन
(c) बिहारी (d)मतिराम

उत्तर– 1.c 2.b 3.c 4.a 5.b 6.d 7.c 8.b 9. b 10.a

Please like our Facebook page to get the instant updates and share it with your friends

Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714

No comments:

Post a Comment