भारतीय अर्थव्यवस्था


1. भारत में सबसे महत्वपूर्ण लघु उद्योग हथकरघा उद्योग है 
2. श्रम  गहन उद्योग जिनमें श्रम मूल्य का महत्व पूंजी मूल्य की तुलना में अधिक होता है 
3.वर्तमान में चीनी उत्पादक प्रथम राज्य महाराष्ट्र तथा दूसरे स्थान पर उत्तर प्रदेश है 
4. कपड़ा उद्योग भारत का सबसे पुराना एवं विशाल उद्योग है 5.भारत में आधुनिक स्तर की प्रथम सूती मिल 1818 ईसवी में कोलकाता के निकट स्थापित की गई थी
6.अखबारी कागज का उत्पादन सबसे अधिक नेपानगर में किया जाता है जो मध्य प्रदेश में है 
7.भारत में प्रथम उद्योग जिसका विकास हुआ वह कुटीर उद्योग था 
8.देवास करंसी नोट की छपाई के लिए प्रसिद्ध है
9. भारत विश्व में मत्स्य का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक है तथा अंतरदेसी मत्स्य पालन में विश्व में भारत का दूसरा स्थान है 
10.आयल इंडिया लिमिटेड सार्वजनिक क्षेत्र का एक उपक्रम है
 11.एचएल (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड )वायुयानो के उपकरणों का उत्पादन करती है
12.महारत्न कंपनियों की संख्या 8 तथा नवरत्न कंपनियों की संख्या 16 है ।मिनीरत्न कैटेगरी - I ( c PS Es)     तथा मिनी रत्न कैटेगरी -॥ ( cPSEs)  मे  15 कंपनियां है
13.वर्ष 1947 में लघु उद्योग बोर्ड की स्थापना की गई थी 14.हथकरघा क्षेत्र के विकास के संबंध में मीरा सेठ समिति का गठन किया गया था 
15.विश्व स्तर पर सीमेंट उत्पादन में भारत का दूसरा स्थान है 16.कोयले का सर्वाधिक उपयोग ऊर्जा उत्पादन में होता है 17.गोल्डन हैंड शेक का संबंध स्वैच्छिक सेवानिवृत्त योजना से है 

Please like our Facebook page to get the instant updates and share it with your friends

Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714

No comments:

Post a Comment