सामान्य ज्ञान


1.उत्तर प्रदेश भारत में सबसे बड़ा गेहूं उत्पादक राज्य है
2.चाय की खेती के लिए आयरन कैल्शियम और मैग्नीशियम मिट्टी की आवश्यकता होती है अम्लीय मृदा चाय की उपज के लिए प्रयोग होती है
3.ओट मील अनाज के दानों का उत्पाद है
4.भारत में कॉफी उत्पादन में कर्नाटक का स्थान प्रथम है 5.केरल काफी उत्पादन में द्वितीय स्थान पर है असम चाय उत्पादन में प्रथम स्थान पर है
6.कपास के फल से उसकी हुई निकाली जाती है जूट सन और पटसन के तने का उपयोग रेशा निर्माण में किया जाता है
केसर बीज और कलियों का सूखा मिश्रण है
7. 2001 की जनगणना के अनुसार राष्ट्रीय साक्षरता औसत के मामले में बिहार अभी अंतिम स्थान पर है
8. शब्द बुल तथा बिग शेयर बाजार से जुड़े हैं
9. गिल्ट एड्ज मार्केट में सरकारी और अर्ध सरकारी प्रतिभूतियों का क्रय विक्रय भारतीय रिजर्व बैंक के माध्यम से किया जाता है
10. पहाड़ी काटकर एलोरा के विश्वविख्यात कैलाश मंदिर का निर्माण राष्ट्रकूटों ने करवाया था
11. नक्शबंदी सिलसिला की स्थापना 14 वीं सदी के लगभग ख्वाजा बहाउद्दीन नक्शबंद ने किया था
12. मुगलों ने नवरोज का त्यौहार पारसियों से लिया
पारिस्थितिकी तंत्र में उच्चतम पोषण स्तर सर्वाहारी को प्राप्त है
13. एड्रेनेलीन हार्मोन लड़ो या उड़ो हार्मोन कहलाता है
शल्य प्रक्रिया में आर्थ्रोप्लास्टी कूल्हे के जोड का प्रतिस्थापन है
14.डेसीबल ध्वनि की प्रबलता की इकाई है
15. तेराताली लोकनृत्य राजस्थान का है
16. कारागम धार्मिक लोक नृत्य तमिलनाडु से संबंधित है
17. सत्यम समिति वस्त्र नीति से संबंधित है

No comments:

Post a Comment