भारत के लौह - इस्पात उद्योग


लौह - इस्पात उद्योग

1. कच्चे माल की उपलब्धता वाले क्षेत्रों में भारत के लौह इस्पात उद्योगों का विकास किया गया है।

2. भारत में इस उद्योग का स्थानीयकरण न्यूनतम परिवहन लागत के सिद्धांत का पालन करता है।

3. कोयला क्षेत्रों में स्थित लौह इस्पात केंद्र वर्नपुर -कुल्टी , दुर्गापुर , बोकारो।

4. लोहा -अयस्क क्षेत्रों में स्थित इस्पात केंद्र -राउरकेला ,भद्रावती , सलेम ,विजयनगर।

5. कोयला वाला के मध्य क्षेत्र में स्थित केंद्र जमशेदपुर ।

6.तटीय क्षेत्र में स्थित लौह इस्पात केंद्र विशाखापट्टनम

No comments:

Post a Comment