शिक्षक संकुल मीटिंग का अवलोकन पेपर


संकुल मीटिंग के संबंध में।
"निपुण भारत" के लक्ष्यों को समयबद्ध रूप से प्राप्त कराने में शिक्षक संकुल की महत्वपूर्ण भूमिका है। तत्कम में

सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि जनपदों में कार्यरत उपर्युक्त स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा प्रत्येक माह कार्यरत जनपदों में 5-10 शिक्षक संकुल बैठकों में प्रतिभागिता की जाये तथा यथावश्यक सहयोग एवं ऊर्जा संचरण किया जाये। तद्नुसार बैठकों के आयोजन के सम्बन्ध में अवलोकन हेतु दी गयी सूची (संलग्न) के अनुसार गूगल फार्म पर प्रविष्टियाँ भरी जायें।

No comments:

Post a Comment