कक्षा 1 से 5 तक के सभी प्राथमिक तथा कम्पोजिट विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा सभी दीक्षा कोर्सेज पूर्ण करने के सम्बन्ध में।


अगस्त माह से अब तक 41 दीक्षा कोर्सेज अपलोड किये गये हैं किन्तु आंकडों के

विश्लेषण से यह संज्ञान में आ रहा है कि दिये गये दीक्षा ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कोर्सेज में समस्त जनपदों की प्रगति अत्यंत असंतोषजनक है। आपको अवगत कराना है कि निपुण भारत मिशन के लक्ष्यों को प्राप्त करने हेतु कक्षा

1 से 5 के सभी शिक्षकों की क्षमता वृद्धि किया जाना आवश्यक एवं अपरिहार्य है। शिक्षकों के कौशल में वृद्धि होने पर ही कक्षा शिक्षण में सुधार हो सकेगा और छात्र-छात्रायें लर्निंग आउटकम्स के अभिष्ट लक्ष्यों को प्राप्त कर सकेंगे। अतः इस सम्बन्ध में आप व्यक्तिगत रूचि लेते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं शिक्षकों को प्रेरित करें।

उक्त परिप्रेक्ष्य में आपको निम्नांकित निर्देश दिये जाते हैं-

1. 01 दिसम्बर 2022 से कक्षा 1 से 5 तक के सभी प्राथमिक तथा कम्पोजिट विद्यालयों के शिक्षकों के लिये दीक्षा कोर्सेज पूर्ण कराना अनिवार्य है। 2. सभी शिक्षकों द्वारा प्रारम्भ से अब तक अपलोड किये गये सभी दीक्षा कोर्सेज तथा

आगे दिये जाने वाले कोर्सेज को दिनांक 18 दिसम्बर, 2022 तक पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाये

No comments:

Post a Comment