विज्ञान (अति लघुउत्तरीय) - 10


67. दूर दृष्टि के कारण प्रतिबिंब बनता है -कहीं नहीं
68. संयुक्त सूक्ष्मदर्शी द्वारा बना अंतिम प्रतिबिंब है-  बड़ा ,आभासी उल्टा
69. श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से गुजरता है तो प्रिज्म के आधार की ओर प्राप्त रंग होता है - बैगनी


70. श्वेत प्रकाश के सात रंगों में से किसकी आवृत्ति अधिकतम होती है - बैगनी रंग
71. श्वेत प्रकाश के रंगों में किसकी तरंगदैर्ध्य अधिकतम होती है - लाल
72. श्वेत प्रकाश के रंगों में से किसी की तरंगदैर्ध्य न्यूनतम होती है - बैगनी
73. दूर की वस्तु देखने के लिए किसका प्रयोग करते हैं-  खगोलीय सूक्ष्मदर्शी
74. वोल्ट के अतिरिक्त विभवांतर का एक अन्य मात्रक होता है - जूल / कूलाम
75. एंपियर × सेकंड का मात्रक है - आवेश का
76. S.I. पद्धति में विद्युत विभव का मात्रक है - जूल×कूलाम
77. प्रतिरोध का मात्रक है - प्रतिरोध
78. वोल्ट मात्रक है - विभव का
79.  विभवांतर को नापने के लिए प्रयुक्त युक्ति हैवोल्टमीटर


80. एक अच्छे वोल्टमीटर का प्रतिरोध अधिक प्रतिरोध होना चाहिए - बहुत अधिक
81. ओम का नियम तभी लागू होता है जबकि - ताप नियत रहे
82.  किलोवाट घंटा मात्रक है - विद्युत ऊर्जा का
83. 1 किलोवाट घंटा में जूल की संख्या होगी- 3.6×10
84.  विद्युत हीटर का तार बना होता है - नाइक्रोम का
85.  घरों में मुख्य लाइन के तार होते हैं - एक गर्म तथा दूसरी ठंडी तार
86. ऊर्जा का बड़ा मात्रक है - किलोवाट-घंटा
87. विद्युत ऊर्जा मापने का यंत्र है - वाट-घंटा-मीटर
88. चुंबकीय क्षेत्र की तीव्रता का मात्रक है - टेस्ला
89. चुंबकीय फ्लक्स का मात्रक है - बेबर


90. डायनेमो बदलता है - यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में
91. यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलने वाला यंत्र - डायनेमो
Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714

No comments:

Post a Comment