बाल विकास Quiz 24 (conditional)


11) यदि आपकी कक्षा में कोई छात्र अप्रसांगिक प्रश्न पूछता है, तो शिक्षक के रूप में आप
(1)उसे दण्डित करेगें
(2)उसके प्रश्न पर ध्यान नहीं देगें
(3)उसको बता देगें की उसका प्रश्न प्रासंगिक नहीं है
(4)उस छात्र को बता देगें कि उसके प्रश्न का उत्तर कक्षा के बाहर बाद में देगें

12) कक्षा में आपकी अनुपस्थिति के दौरान कक्षा का माँनीटर किसी शैतानी कर रहे छात्र की पिटाई कर देता है. कक्षा में आने पर आप
(1)मॉनिटर को दण्ड देगें
(2)उसे मॉनीटर के पद से हटा देगें
(3)मॉनीटर से कहेगें की वह उस छात्र से माफ़ी मांगें
(4)मॉनीटर को अलग से समझाएगें कि किसी छात्र को पीटने का उसे कोई अधिकार नहीं
13) आप कक्षा में पढ़ रहे है. अचानक अप देखते है कि पीछे की सीट पर छात्र टेबल पर सर रखकर सो गया है. आप क्या करेंगे?
(1)उसे जगाकर डाटेगें
(2)उसकी शिकायत प्रधानाध्यापक से करेगें
(3)उसे एसा करने देगें व बाद में उससे इसका कारण पूछेगें
(4)उसके अभिभावक के पास इस बात की लिखित शिकायत भेजेगें
14) कक्षा में किसी छात्र द्वारा दिए गये गलत उत्तर को सुनकर अन्य छात्र हंस पड़ते है. ऐसी अवस्था में
(1)हंसने वाले छात्र को रोकना चाहिए और उसे बताना चाहिए कि कभी-कभी सभी से गलती होती है
(2)इस घटना की अनदेखी करके पढाई जरी रखनी चाहिए
(3)हंसने वाले छात्र को पीटना चाहिए
(4)हंसने वाले छात्र को कक्षा के बाहर निकाल देना चाहिए

15) आपकी कक्षा में कुछ छात्र बहुत तीव्र बुद्धि वाले हैं. कक्षा में पढाई की जाने वाली सामग्री में से उन्हें कोई चुनौती जैसी बात नहीं मिलती . ऐसे छात्रों के सम्बन्ध में आप क्या करना चाहेंगें?
(1)उससे कह देगें कि वह अपनी इच्छानुसार कक्षा में आएं या न आएं
(2)प्रधानाध्यापक से कहेगें की उसे अगली कक्षा में न पढाया जाये
(3)उन छात्रों को विशेष कार्य देगें, जो सामान्य कक्षा के छात्रों को दिए जाने वाले कार्य से मुशकि हो
(4)उनसे कह देगें कि वि अपना अधिकांश समय पुस्तकालय में व्यतीत करें
16) एक बालक आपके प्रश्न का आंशिक रूप से सही उत्तर देता है. इस प्रकार की स्थिति में आपकी क्या प्रतिक्रिया होगी?
(1)बालक की और ध्यान न देना
(2)उसे सोचकर बोलने की हिदायत देना
(3)बालक को डांटना
(4)बालक के प्रयास की सराहना करना
17) कक्षा में एक बच्चा आपकी अपंगता के कारण तिरस्कृत कर दिया जाता है. अध्यापक को उसे पढने हेतु अभिप्रेरित करने के लिए उसकी कौन-सी आवश्यकता की पूर्ति करनी होगी?
(1)शारीरिक आवश्यकता
(2)सुरक्षा आवश्यकता
(3)सम्बन्ध जोड़ने की आवश्यकता
(4)सम्मान पाने की आवश्यकता
18) यदि छात्रों के एक समूह में कुछ मंदबुद्धि और कुछ प्रतिभाशाली छात्र हैं तो अध्यापक के लिए बेहतर क्या होगा?
(1)शिक्षण के स्तर को ऊँचा रखना ताकि मंदबुद्धि छात्र ऊपर उठकर बराबरी पर आ जाये
(2)शिक्षण के स्तर को नीचे रखना ताकि प्रत्येक छात्र समझ सके
(3)शिक्षण के स्तर को मध्यम पर रखना ताकि प्रतिभाशाली छात्रों को अधिक नीरस न लगे
(4)मंद बुद्धि छात्रों के लिए अतिरिक्त शिक्षण का प्रबंध करना

19) अंधे बच्चे को पढ़ाने वाले अध्यापकों का प्रशिक्षण स्कूल कहाँ स्थित है
(1)भोपाल       (2)अजमेर
(3)देहरादून      (4)इसमें से कोई नहीं
20) यदि किसी छात्र को कक्षा में अपमानित किया जाये तो
(1)उसमे हीन भावना पैदा हो सकती है
(2)उसमे घृणा की भावना पैदा हो सकती है
(3)वह लड़ाकू बन सकता है
(4)उपरोक्त सभी



उत्तर- 11-3, 12-4, 13-3, 14-1, 15-3, 16-4, 17-3, 18-3, 19-3, 20-4
Share your views, Feedback with us. Feel free to write us or Contact us @7007709225,9044317714

No comments:

Post a Comment