रस


1. शांत रस का स्थाई भाव है
(a)वैराग्य (b)क्षमा
(c)दया (d)निर्वेद
2. किस रस का स्थाई भाव रति है
(a)भक्ति रस (b)श्रृंगार रस
(c) दोनों का (d)दोनों का नहीं
3. हिंदी काव्य रसों की कुल संख्या है
(a) 11 (b) 10
(c) 9 (d) 8
4. उत्साह स्थाई भाव से किस रस की निष्पत्ति होती है
(a) शांत रस (b)भयानक रस
(c) रौद्र रस। (d) वीर रस
5. रौद्र रस का स्थाई भाव है
(a)क्रोध रस (b) विस्मय रस
(c) शोक रस (d) भर रस
6. शोक किस रस का स्थाई भाव है
(a)शांत रस (b) करुण रस
(c) हास्य रस (d) वीर रस
7. किस रस को रसराज कहा जाता है
(a) शृंगार रस (b) वीर रस
(c) हास्य रस (d) उपरोक्त में से कोई नहीं
8. स्थाई भाव की कुल संख्या है
(a) 9 (b) 10
(c) 11 (d) 12
9. शांत रस का स्थाई भाव क्या है
(a) जुगुप्सा रस (b)क्रोध रस
(c) शोक रस (d)निर्वेद रस
10. श्रृंगार रस का स्थाई भाव क्या है
(a) उत्साह रस (b) शोक रस
(c) हास रस (d) रति रस



उत्तर :– 1 .d 2 .c 3. c 4. d 5. a 6.b 7 .a 8. a 9. d 10.d

No comments:

Post a Comment