बाल विकास एवं शिक्षण विज्ञान


1.शिक्षा का अर्थ
(A) ज्ञान (B) ग्रंथ
(C) कोर्स (D) कर्म

2. शिक्षा का प्रमुख उद्देश्य है
(A) शारीरिक विकास (B) व्यक्तित्व विकास
(C) चरित्र निर्माण (D) जीविकोपार्जन

3. निम्नलिखित में से कौन शिक्षा का उद्देश्य नहीं है (A)शारीरिक विकास (B)अनुचित लाभ
(C) चरित्र निर्माण (D)सांस्कृतिक संरक्षण

4. शिक्षा है
(A)एक सामान्य प्रक्रिया (B)एक सामान्य विधि (C)जीवन पर चलने वाली प्रक्रिया (D)विद्यालय ज्ञान तथा सीमित प्रक्रिया

5. नियमित शिक्षा है
(A) कृतिम (B) प्राकृतिक
(C) A एवं B दोनों (D)इनमें से कोई नहीं

6. निम्नलिखित में से कौन नियमित शिक्षा के अंतर्गत आता है
(A)सामाजिक शिक्षा (B) समुदाय का प्रभाव
(C) विद्यालय पाठ्यक्रम (D)राज्य का प्रभाव

7.निम्नलिखित में से कौन शिक्षा का घटक नहीं है
(A) व्यक्ति. (B) वातावरण
(C) समय (D)पुस्तक

8.निम्नलिखित में से किसका प्रभाव शिक्षा पर नहीं पड़ता है
(A)समय (B)समाज
(C) धर्म (D)इनमें से कोई नहीं

9. शिक्षा का सामान्य उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन सा हो सकता है
(A) अगली कक्षा में प्रवेश (B)डिग्री प्राप्त करना (C)व्यक्तित्व विकास (D)इनमें से कोई नहीं

10. राष्ट्रीय जीवन में शिक्षा का कार्य है
(A) अंतरराष्ट्रीय समझौते करना
(B)अंतरराष्ट्रीय तनाव बनाए रखना
(C)संयुक्त राष्ट्र संघ से संबंध स्थापित करना
(D)राष्ट्रीय एकता का विकास करना



उत्तर :– 1.A 2.B 3. B 4. C 5. A 6.C 7.C 8. D
9. C 10.D

No comments:

Post a Comment