सामान्य ज्ञान


1. मधुबनी चित्रकला शैली का संबंध बिहार से है
2. केलकर टास्क फोर्स का संबंध करों से है
3. विश्व खाद दिवस 16 अक्टूबर को मनाया जाता है
4. भूकंप मापी सिस्मोग्राफ की खोज जॉन मिल ने की थी
5. हुगली दामोदर की सहायक नदी है
6. भारतीय संविधान में समवर्ती सूची की प्रेरणा ऑस्ट्रेलिया से ली गई है
7. वुड का डिस्पैच भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा कहा जाता है
8. ओबरा बांध रिहंद नदी पर बनाया गया है
9. हिकेटियस को भूगोल के पिता की उपमा प्रदान की गई है 10 .हृदय से रुधिर का वहन धमनियाँ करती है
11. 15 जनवरी को सेना दिवस मनाया जाता है
12. गुप्त काल में विष्णु शर्मा द्वारा लिखित पुस्तक पंचतंत्र है
13. मुक्तेश्वर मंदिर भुवनेश्वर शहर में स्थित है
14. ब्रिटिश पार्लियामेंट को सभी सांसदों की मां कहा जाता है
15. तिब्बत में ब्रह्मपुत्र नदी को सांग-पो कहा जाता है
16. संविधान में नागरिकता का उल्लेख भाग - ॥ मे है
17. दिल्ली स्थित लोटस टेंपल बहाई धर्म से संबंधित है
18. भारत में सर्वप्रथम पेट्रोलियम की खोज 1807 ईस्वी को असम में हुई थी
19. बिट्यूमिनोस कोयला भारत में सर्वाधिक पाया जाता है
20. जल विद्युत को श्वेत कोयला की उपमा दी जाती है
21. राष्ट्रीय विद्युत प्रशिक्षण संस्थान फरीदाबाद में स्थित है
22. अक्षय ऊर्जा दिवस 20 अगस्त को मनाया जाता है
23. सिंधु सभ्यता में पत्तन नगर बंदरगाह लोथल था
24. मार्ले - मिंटो सुधार बिल 1909 में पारित किया गया था
25. भारत का प्रथम मानचित्र 1952 में एनविले ने बनाया था
26. खादी एवं ग्रामोद्योग की स्थापना 1956 ईस्वी में की गई थी

No comments:

Post a Comment