शब्द, वाक्य


* स्वरयुक्त व्यंजन है -  अक्षर
* शब्द के कितने भेद है । - आठ
* किताबघर कैसा शब्द है - संकर
* तहसीलदार कैसा शब्द है - संकर
* खनखन कैसा शब्द है - ध्वन्यात्मक
* बेगम ,दरोगा व चाकू संबंधित है - तुर्की से
* हिमालय कैसा शब्द है - यौगिक
* रिक्शा संबंधित है -  जापानी भाषा
* पीतांबर ,पंचानन ,रावण कैसा शब्द है - समास रूढ़
* अत्यंत निर्वाह में क्रमश: कौन -सा उपसर्ग निहित है - अति,  निर्
* उपसर्गों की संख्या है - 3
* संस्कृत उपसर्ग हैं - 19
* हिन्दी उपसर्ग है। - 10
* उर्दू उपसर्ग हैं। - 19
* अनु उपसर्ग का अर्थ है - बाद में ,पीछे साथ
* सु , उपसर्ग का अर्थ है - अच्छा, सुंदर ,सहज
* अध , उपसर्ग का संबन्ध हैं। - हिन्दी से
* लुटेरा, ठकुराइन में  क्रमशः प्रत्यय हैं - एरा, आइन
* जो प्रत्यय धातुओं के अंत में लगते हैं वह कृत प्रत्यय कहलाते हैं।
* जिस प्रत्यय से बने शब्दों से कर्ता को बोध हो, वे - कृतवाचक कृदन्त
* जो प्रत्यय संज्ञा सर्वनाम विशेषण के अंत में लगकर उन्हें नए शब्द बनाते हैं वह हैं। - तद्धित प्रत्यय
* जिसमें समता का बोध हो वह है - संख्यावाचक तद्धित
* उपसर्ग के अन्य नाम है आदि प्रत्यय, व्युत्पतिमूलक प्रत्यय, रचनात्मक प्रत्यय
* बचपन ,गर्मी, गरीबी ,दिखावा  - भाववाचक तद्धित

No comments:

Post a Comment